
बेहद दुखद समाचार..
आगरा ने अपनी माँ को खो दिया..
माँ भारती की लाड़ली बेटी, माँ शारदे की साकार छवि, संतों-ऋषियों जैसे व्यक्तित्व की धनी, हम सबकी प्रेरणा स्रोत, बेहद प्यारी माँ तुल्य रानी सरोज गौरिहार दीदी अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनके जाने के बाद अब आगरा में कोई भी स्वतंत्रता सेनानी जीवित नहीं बचा। आज आगरा उदास है। अमृत महोत्सव के काल में इस वज्रपात को सहन करना पूरे आगरा के लिए हृदय विदारक है।
उनकी आँखों से सबके लिए सदैव स्नेह, ममता और आशीर्वाद का अमृत बरसता था। हर कोई उनका गरिमामयी सान्निध्य पाने को तरसता था।
कितनी निश्छल हँसी थी उनकी। एक मासूम बच्चे सा खिलखिलाती थीं। हम ही कम बैठ पाए उनके चरणों में, वो तो अक्सर ही घर बुलाती थीं।
मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे उनका लाड़, दुलार और आशीर्वाद मिला। उनके साथ के अनेक कार्यक्रमों की विभिन्न स्मृतियाँ आँखों में तैर रही हैं।
बहुत याद आएगी आपकी माँ!
अश्रुपूर्ण नमन
TN NEWS 24 परिवार





Updated Video