बेहद दुखद समाचार..
आगरा ने अपनी माँ को खो दिया..
माँ भारती की लाड़ली बेटी, माँ शारदे की साकार छवि, संतों-ऋषियों जैसे व्यक्तित्व की धनी, हम सबकी प्रेरणा स्रोत, बेहद प्यारी माँ तुल्य रानी सरोज गौरिहार दीदी अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनके जाने के बाद अब आगरा में कोई भी स्वतंत्रता सेनानी जीवित नहीं बचा। आज आगरा उदास है। अमृत महोत्सव के काल में इस वज्रपात को सहन करना पूरे आगरा के लिए हृदय विदारक है।
उनकी आँखों से सबके लिए सदैव स्नेह, ममता और आशीर्वाद का अमृत बरसता था। हर कोई उनका गरिमामयी सान्निध्य पाने को तरसता था।
कितनी निश्छल हँसी थी उनकी। एक मासूम बच्चे सा खिलखिलाती थीं। हम ही कम बैठ पाए उनके चरणों में, वो तो अक्सर ही घर बुलाती थीं।
मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे उनका लाड़, दुलार और आशीर्वाद मिला। उनके साथ के अनेक कार्यक्रमों की विभिन्न स्मृतियाँ आँखों में तैर रही हैं।
बहुत याद आएगी आपकी माँ!
अश्रुपूर्ण नमन
TN NEWS 24 परिवार
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।