डॉली‘ज पब्लिक इंटर कॉलेज में इकोफ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर गणेश चतुर्थी का आयोजन किया गया
आगरा (अर्जुन रौतेला)। आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को डॉली‘ज पब्लिक इंटर कॉलेज में गणेश_चतुर्थी का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें नन्हे नन्हे बाल कलाकारों ने गणेश जी, रिद्धि सिद्धि जी, शिवजी, नंदी जी, आदि स्वरूपों में प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चों के साथ मिलकर गणेश आरती की उसके बाद गणेश वंदना हुई। कार्यक्रम में बच्चों ने जय गणेशा देवा, गणपति बप्पा मोरया, मेरा गणपति, ओ माय फ्रेंड गणेशा, तुझको फिर से जलवा दिखाना आदि प्रसिद्ध गानों पर शिरकत की। व सीनियर विंग के सभी बच्चों ने इकोफ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति बनाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक श्री वी. के. मित्तल व निर्देशक श्री मनीष मित्तल ने गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलन से की। और श्री वी.के. मित्तल जी ने विघ्नहर्ता श्री गणेश के वारे में और श्री गणेश जी को सबसे पहले क्यों पूजा जाता है इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया। और सभी बच्चों को गणेश भगवान से प्रेरित कर सभी को माता-पिता की बात मानने की प्रेरणा दी।
विद्यालय निर्देशक श्री मनीष मित्तल द्वारा बच्चों के सुंदर स्वरूप के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
विद्यालय प्रबंधिका श्रीमती रीना जालान व श्रीमती डॉ. स्वाति चंद्रा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया व सभी बच्चों को मोदक वितरित किए। सभी बच्चों ने नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नुपुर सिंघल ने बच्चों के साथ मिलकर गणेश उत्सव को धूमधाम से मनाया |
कार्यक्रम का सफल संचालन दिशा गर्ग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उत्कर्षा, शालिनी, दीपिका, आकांक्षा, कशिश, मीनाक्षी, हेमलता पूनम, रंजना, संध्या, अंशिका, रानी, अंशुल, रंजीत, दुष्यंत, राहुल यादव, धर्मेंद्र कुमार सक्सेना, सौरभ सक्सेना आदि सभी शिक्षक गण की भी अहम भूमिका रही।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।