नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 01.11.2022 को अपराध व वाछिंत अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नानपारा /मिहीपुरवा के निर्देशन में कोतवाली , थाना मुर्तिहा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा मय हमराह का0 दिलीप कुमार ,का0 रामू गोंड़, का0 राजेश यादव , का0 हेमन्त कुमार वर्मा व का0 सतीश कुमार के द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर मु0अ0सं0- 314/2022 धारा 376 भा0द0वि0 व 5M/6 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुक्कू उम्र 19 वर्ष पुत्र केशवराम निवासी ग्राम धर्मपुर बेझा बहराइच को जंगल मटेरा गांव के पीछे जंगल के पास धान के खेत से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय बहराइच रवाना किया गया । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN न्यूज़ 24 बहराइच , 8081466787 ,। आवाज जुर्म के खिलाफ ,।
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।