
*आगरा ब्रेकिंग:-*
*4 दिन से पानी के लिए तरसते इस्लाम नगर बासी*
*इस्लाम नगर में पिछले काफी समय से टैंकर से आता था पानी*
*टैंकर के पानी से चल रहा था इस्लाम नगर वासियों का काफी समय से गुजारा*
*लेकिन अब 4 दिन से टैंकर बाले नहीं लेकर आ रहे पानी*
*क्षेत्रवासियों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने की बजह से नहीं आ रहे पानी के टैंकर*
*पानी न आने की बजह से आज इस्लामनगर वासियों ने हाथरस रोड को किया जाम*
*टेडी बगिया अम्बेडकर मूर्ति के पास लगाया जाम*
*जाम लगने की बजह से यातायात व्यवस्था हुई प्रभावित
*मौके पर थाना एत्माद्दौला प्रभारी मय फोर्स के साथ पहुंचे
*क्षेत्रवासियों को थाना प्रभारी ने आश्वाशन दिया है कि जल्द आपकी समस्या का समाधान होगा

Updated Video