आजमगढ़ 11 नवंबर 22
आजमगढ़ जनपद का नवसृजित बिलरियागंज नगर पालिका परिषद की राजनीति में अचानक उबाल आ गया है यूं तो नगर पंचायत की हैसियत रखने वाला बिलरियागंज को नगरपालिका बनाया गया और नेताओं को इसका विरोध करने की बजाय टिकटार्थि की लाइन में लग गए या लाइन में खड़े हो गए, नगरपालिका का दायरा देखा जाए तो दूर-दूर तक कोई गांव ही नहीं ऐसे को नगरपालिका परिषद बनाना सही नहीं हुआ इस पर पुनः विचार करने की जरूरत हो रही है लगभग सभी नेता इसका विरोध कर रहे हैं परंतु सामने कोई नहीं आना चाहता सब अपने-अपने टिकट के फिराक में जहां तहां लग गए हैं कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो कई पार्टियों में टिकट की दावेदारी कर रहे हैं और लगभग सभी पार्टियां उन्हें अपना ही मानती हैं अब देखना है कि नगर पालिका परिषद का कौन अध्यक्ष होता है वैसे अध्यक्ष की लिस्ट में अगर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को जोड़ा जाए और निर्दल को जोड़ा जाए तो करीब चार दर्जन प्रत्याशी इस समय अपना बैनर होर्डिंग लगा कर कैरियर बनाना चाह रहे हैं, जो लोग गांव के कभी प्रधान हुआ करते थे या बीडीसी हुआ करते थे आज वह अपने जीत हार का गणित लगा कर के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज का चेयरमैन बनने का ख्वाब देख रहे हैं बहुत कम ही ऐसे प्रत्याशी हैं जिनका हर गांव में संबंध है या जानने वाले है। वैसे एक बात तो तय है नगर पालिका परिषद का विकास हो या ना हो परंतु चुनाव जीते हुए नेता का विकास जरूर होगा क्योंकि नगरपालिका का दायरा जो बढ़ाया गया है इसके लिए अथाह बजट की जरूरत है जो शासन से उपलब्ध होगा क्योंकि शासन की मंशा है नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की कुछ बुद्धिजीवियों से बात करने पर बताया गया कि अभी नगर पालिका परिषद बनाने की आवश्यकता नहीं थी हां नगर पंचायत को ही विस्तार कर दिया गया होता तो शायद और अच्छा हुआ होता कुछ तो ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो नगर पंचायत की ही हैसियत रखते थे और नगर पंचायत में ही उन्होंने कार्य किया था अब नगर पालिका परिषद बन जाने से उनकी हवा पूरी तरह से गुम हो गई है उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि चुनाव लड़ा जाए या मन मसोसकर बैठ जाया जाए। इसके लिए कुछ प्रधानों का एक संघ भी न्यायिक प्रक्रिया में लिप्त है देखना है परिणाम क्या होता है वैसे एक बात तो तय है की चुनाव बहुत ही मजेदार होने वाला है और प्रत्याशियों की भरमार नेताओं का हर प्रकार का छल, बल, कल जिन्हें देखना हो वह नगर पालिका बिलरियागंज में अवश्य अपना समय देंगे।
रिपीटर
आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद