
आजमगढ़ 24 दिसंबर 22
किसान दिवस पर सैकड़ो किसानों को सम्मानित किया गया।
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी (ट्रैक्टर डिवीजन) द्वारा माह सितंबर,अक्टूबर और नवंबर (SON period) में कंपनी द्वारा चलाया गया *“महिंद्रा महाबचत ऑफर”* के क्रम में आज दिनांक 24 दिसंबर 22 को जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसाई श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स करतालपुर बाईपास सराय मंदराज आजमगढ़ पर किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों किसानों को स्क्रेच कूपन के द्वारा गिफ्ट वितरित किया गया,स्क्रेच कूपन को कंपनी के वाराणसी जोन के टेरिटरी मैनेजर श्री जितेन्द्र तिवारी कूपन किसानों में वितरित कर गिफ्ट प्रदान किए,किसानों को उपहार में वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी,मिक्सर ग्राइंडर,डिनर सेट आदि पाकर किसान खुश हो गए,श्री जितेन्द्र तिवारी ने महिंद्रा ट्रैक्टर किसानों के लिए वरदान है बताया और उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादा जल्दी और बेहतर परिणाम सिर्फ महिंद्रा ट्रैक्टर ही दे सकता है।उन्होंने बताया कि महिंद्रा देश का नंबर वन ट्रैक्टर है और किसानों का पसंद भी है,श्रेष्ठ ट्रैक्टर के प्रोपराइटर श्री श्रेष्ठ जायसवाल ने आए सभी किसान भाइयों का आभार जताया, ऊक्त अवसर पर श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स के प्रोपराइटर श्री श्रेष्ठ जायसवाल कंपनी के टी एम श्री जितेन्द्र तिवारी सेल्स प्रमोटर श्री शिवानन्द यादव, सेल्स मैनेजर श्री आदित्य वर्मा,सीसीएम रितेश जी, कृष ई के वैज्ञानिक श्री विजय बहादुर यादव,राम सुरेमन गुप्ता,विपिन शुक्ला,मयंक पांडे, सिनोद यादव,राम दत्त उपाध्याय,श्रीमती पूजा सिंह,श्रीमती रीना सिंह,पांचू यादव,अंबिका यादव,जय प्रकाश यादव,उमेश यादव,रामकेश यादव,अनुराग सिंह गोलू,राम विनय यादव,हरेंद्र यादव ,दामोदर यादव,दिनेश मौर्य,आशीष यादव,संदीप आनंद सिंह,विमलेश यादव,कैलाश तिवारी,दिनेश प्रताप सिंह प्रिंसिपल,सच्चिंद्रनाथ सिंह, अर्से आलम, बेलाल अहमद,अमीना,बैजनाथ,मनोज,अमरनाथ,मोनू राय,दीपक,राम वृक्ष राजभर,राजू,दिलीप,सुरेंद्र,तथा सैकड़ों किसानों की गरिमामई उपस्थिति रही।
ब्यूरो चीफ
आजमगढ़।





Updated Video