*आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय ने मनाया विश्व ब्रेल दिवस समारोह*
कालिंदी बिहार स्थित राधास्वामी दृष्टिबाधितार्थ संस्थान के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय ब्रेल दिवस समारोह मनाया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री आजाद जग्गी अध्यक्ष जग्गी टूर ट्रेबल आगरा संस्थान संथापक जगननाथ सिंह बघेल राकेश गुप्ता अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट राजीव पोरवाल श्यामवीर सिंह समाजसेवी आदि मौजूद रहेl कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक जगन्नाथ सिंह जी ने की अतिथियों के द्वारा सर रॉबर्ट लुई ब्रेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l छात्र एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए अध्यापक फिरोज आलम ने प्रकाश डालते हुए बताया कि 4 जनवरी को हर साल विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है। दुनियाभर में दृष्टिबाधितों के लिए ये दिन बहुत खास है। ब्रेल दिवस लुईस ब्रेल नाम के शख्स के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। लुईस ब्रेल एक आविष्कारक हैं, जिन्होंने ब्रेल लिपि का आविष्कार किया था। ब्रेल लिपि एक भाषा है, जिसका उपयोग आंखों से देख न पाने वाले लोग लिखने और पढ़ने के लिए करते हैं। जो लोग जन्मजात या किसी कारण वश अपनी आंखों की रोशनी खो देते हैं, उनके लिए समाज में अन्य लोगों के बराबर खड़े होने, उन्हें पढ़ाई से वंचित न होना पड़े और वह अपनी शारीरिक कमी के बाद भी आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार करके लुईस ब्रेल दुनियाभर के दृष्टिबाधितों के मसीहा बन गए। हालांकि जब वह जीवित थे, तब उनके काम को सम्मान नहीं मिला, लेकिन बाद में विश्व ब्रेल दिवस की शुरुआत उनके ही जन्मदिन पर करके लुईस ब्रेल को सम्मान दिया गया। इस अवसर पर जकिया बानो योगेश कुमार बबिता आदि मौजूद रहे
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद