
सेवा भाव: टाइगर ग्रुप कुलाबा ने किया भोजन का वितरण
दिलशाद एस. खान, धर्मेश जोशी, शाहबाज खान और साथ में मौजूद अन्य लोगों ने अपने हाथों से टाटा मेमोरियल कैंसर रिसर्च सेंटर में भर्ती रोगियों के परिजनजों को दिया भोजन
मुंबई। टाइगर ग्रुप के नौजवान सदस्यों द्वारा किया गया भोजन वितरण का महा कार्य, उनके साथ जुड़े दै. मुंबई हलचल समाचार पत्र के संपादक, प्रबंधक जनाब दिलशाद एस. खान जी एवं तारा माँ चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री धर्मेश जोशी जी। टाटा मेमोरियल कैंसर रिसर्च सेंटर में भर्ती रोगियों के परिजनजो की अस्पताल के परिसर एवं वहां के उड़ान पूल के नीचे अपने परिजनों के इलाज के दौरान रहते हैं उनकी सेवा का ख्याल रखते मुंबई के टाइगर ग्रुप ने समाज के प्रति अपना फर्ज निभाया। आज रविवार तारीख ०८/०१/२०२३ के दिन टाइगर ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने बाटे फूड पैकेट्स और मरीजों के रिश्तेदारों से उनके परिजनों के ठीक होनी की दुआ। इस दौरान दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान ने अपने हाथों से अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिजनजों को भोजन का पैकेट दिया, साथ ही सभी रोगियों को जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर जाने के लिए दुआएं भी की। इस दौरान अशोक सालियान (समाजसेवक), बाबू भाई गुप्ता (समाजसेवक), किशोर म्हात्रे (टाइगर ग्रुप धारावी मुंबई 17), गिरीश कदम व अन्य लोग उपस्थित थे। दिलशाद एस. खान ने टाइगर ग्रुप कुलाबा के अध्यक्ष रवी भाऊ शेट्टी को भी इस नेक काम के लिए धन्यवाद देते हुये कहा कि अगर इसी तरह हम सभी समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करेंगे तो कोई भूखा नहीं सोयेगा, और हम सभी को मिलकर इसी तरह समाज को बदलने की जरूरत है, इंसान ही इंसान काम आता है।





Updated Video