सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना डेढ़ दर्जन यात्रियों का जीवन दाता, CMO को कराया घटना से अवगत
रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24 आगरा
आगरा:– तेज आवाज के साथ करीब डेढ़ दर्जन लोडिंग टेंपो में सवार यात्रियों की चीख-पुकार । भयानक आवाज के साथ चीख-पुकार सुनकर दौड़ पड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवल खेड़ा । प्रत्ययदृश्यों के अनुसार आगरा से जलेसर की तरफ जा रहे एक लोडिंग टेंपो में करीब डेढ़ दर्जन यात्री बैठे हुए थे जो जलेसर की तरफ रवाना हो रहे थे तेज रफ्तार टेंपो और आगे से आ रहे आलू से लोड ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच में साइकिल को देखकर टेंपो चालक अपनी गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं कर पाया ।
जिसके चलते देखते ही देखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क के किनारे बनी खाई में टेंपो जा पलटा इसकी तेज आवाज एवं टेंपो में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवल खेड़ा में तैनात अधीक्षक सुनील कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समूचा स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समूचे स्टाफ में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार की अध्यक्षता में तत्परता से उन्हें प्रथम चिकित्सा के लिए तत्काल स्ट्रक्चर के माध्यम से अस्पताल में दाखिल किया इस सभी घटनाक्रम में क्षेत्रीय लोगों भी मौजूद रहें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवल खेड़ा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि यह घटना घटित हुई जब सभी स्टाफ अपने काम में व्यस्त था
जब अचानक की आवाज सुनाई दी तो देखा कि बाहर हादसा हो गया है जिसमें करीब डेढ़ दर्जन यात्री सवार है जिनमें से करी 6 यात्रियों की हालात गंभीर बताई गई जिन्हें जिला अस्पताल आगरा में उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है । चिकित्सा अधीक्षक आवल खेड़ा डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा को भी दे दी गई है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा की तरफ से किसी भी परिस्थिति में घायल यात्रियों को शक्ति प्रतिशत सुविधा सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए गए हैं ।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवल खेड़ा पहुंच गई ।
प्रत्यदर्शनयों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवल खेड़ा के चिकित्सा अधीक्षक एवं समूचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ का ये कारनामा बाके ही काबिले तारीफ रहा ।





Updated Video