
राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर तड़के सुबह हुआ बड़ा हादसा रोडवेज बस ने ट्रक में मारी टक्कर दो की मौके पर ही मौत।
थाना सिकंदरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर अरसेना समीप रोडवेज बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आपको बताते चले आगरा दिल्ली हाईवे एनएच 2 से आगरा आ रही रोडवेज बस ने रूनकता चौकी के समीपवर्ती गांव अरसेना कट पर ट्रक में ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे बस हादसे का शिकार हो गई ।बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में ड्राइवर साइड की नजदीक सीटों पर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम गृह भेजा।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान
बबलू (35) पुत्र मुख्तार अली सदर बाजार इमाम पांडा चौराहा फिरोजाबाद और वरुण कुमार (32) पुत्र सतीश चंद्र निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई है रुनकता चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंह के अनुसार अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है





Updated Video