
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी ने कहा नंगला बड़ डेहरा कुट्टी मार्ग पर विद्युत लाईन आठ साल पहले आबादी के बीच से खींची गई थी विद्युत लाईन के पोल जर्जर हालत में है जिसके लिए एसडीएम महोदया व बिजली एक्शन को अनेकों बार ज्ञापन के माध्यम से व मौखिक मौखिक रूप से बताया जा चुका है कि यह लाइन काफ़ी सालों से बंद पड़ी है जो कई गांवों की आबादी के बीच से होकर गुज़री है और इसी के बराबर से 30हज़ार वाट लाइन भी होकर गुज़री है पोल की हालत इतनी जर्जर हालत में है जिसके कारण पूर्व में कई घटनाएँ हो चुकी है लेकिन शासन प्रशासन आँखों से अंधा हुआ बैठा है जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन क्रांति अनेक बार ज्ञापन दे चुकी है मैं सभी पत्रकार की कलम के द्वारा इस आवाज़ को शासन प्रशासन तक पहुँचाना चाहता हूँ जिससे आगे कोई घटना घटित न हो सके अगर शासन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो भारतीय किसान यूनियन क्रांति जल्द ही उपजिलाधिकारी का घेराव करेगा।
रिपोर्ट जावेद चौधरी





Updated Video