
जावरा रतलाम समाचार मध्यप्रदेश जावरा शहर 30 मार्च हिंदू महाकुंभ व श्री राम जन्मोत्सव पर्व पर विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली जावेगी इसके तहत शोभा यात्रा जावरा शहर लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक लंबी रहेगी शोभायात्रा में कई साधु संत आगमन होगा वह राम भक्तों द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन भव्यता से होगा जिसने 12 डीजे ढोल बाजे गाजे साधु सनातन धर्म का आह्वान भी किया गया है जावरा मालीपुरा मंदिर मठ मंदिर रपट रोड शोभायात्रा प्रारंभ होगी 30 मार्च दोपहर को विधि विधान पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगी जो प्रमुख मार्ग रपट रतलामी गेट आजाद चौक सोमालिया शुक्रवार या पिपली बाजार भव्य स्वागत होगा शोभा यात्रा का कई स्थानों पर जोरदार स्वागत अपील की गई है ऐतिहासिक शोभायात्रा धार्मिक यात्रा सफल बनावे





Updated Video