
महसी विधायक सुरेश्वर सिंह का परिवार गुरुवार देर रात करीब 1 बजे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए यह हादसा चालक के मुताबिक लखनऊ – बहराइच हाईवे पर कुडासर के गुलाल पुरवा गांव के निकट पीछे से किसी वाहन की टक्कर से कार पलट गई घायलों में अवधेश सिंह ( 62 )जिला पंचायत सदस्य शकुंतला सिंह (60) विधायक सुरेश्वर सिंह की बहू अनुराधा सिंह (30) चालक भानु (28 ) कुलदीप (25 ) व एक महिला शामिल हैं, गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा अवधेश सिंह को लखनऊ रेफर किया गया है घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दिनेश चंद्र व सी एम ओ मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया, जिला के भाजपा नेता कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए , पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.





Updated Video