
आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के भागूपुर में विश्व प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की भव्य भागवत कथा का भव्य आयोजन की शुरुआत हो गई इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कलश यात्रा के दौरान महिलाएं व कन्या मौजूद रहे। भागवत कथा के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं भागवत कथा भागूपुर के बिहारी पुर रोड पर स्थित गर्ग वेयरहाउस पर चल रही है। भागवत कथा विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट आगरा द्वारा आयोजित की गई है जिसमें सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं थाना पुलिस के साथ-साथ अन्य थानों की फोर्स भी डिप्लॉय की गई है। इसके अलावा कथा पंडाल के अंदर प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं। फायर बिग्रेड और एंबुलेंस सहित अन्य सभी समुचित प्रबंध भी कथा पंडाल के बाहर किए गए हैं। भागवत कथा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक की जाएगी। कथा के प्रथम दिवस कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने धुंधकारी कथा का सरस वर्णन किया साथ ही उन्होंने कहा कि तुलसी पूजन करने से घर में लक्ष्मी का निवास होता है और भागवत कथा श्रवण मनुष्य को संस्कारी बनाती है। इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदू धर्म को बचाने के लिए हिंदू को ही आगे आना पड़ेगा। वे कृष्ण जन्मभूमि के लिए बागेश्वर धाम के साथ मिलकर जल्द बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि आगरा की एक मस्जिद में भगवान कृष्ण की मूर्तियों को तोड़कर उसकी सीढ़ियों के नीचे दबा दिया गया है। उसके लिए भी वे आगरा के राजनेताओं और न्यायालय से आह्वान किया कि अतिशीघ्र मस्जिद की सीढ़ियों को उतरवाकर कृष्ण मूर्तियां हमारे हवाले की जाएं…





Updated Video