
मैय्या, आप धन्य हो गांव में कथा करा रही हो
**एत्मादपुर के गांव बिहारीपुर में देवकीनंदन ठाकुर की श्रीमद भागवत कथा आरंभ
गर्ग वेयरहाउस में सात दिन होगी संस्कृति-संस्कारों की शिक्षा की अमृत वर्षा
एत्मादपुर (आगरा)। चिलचिलाती धूप में शुक्रवार की दोपहर 2:05 बजे पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल का पैतृक गांव भागूपुर अपने भाग्य पर इठलाता नजर आया। यहां डबल त्रिशूल फ्लोर मिल की चौखट पर श्रीधाम वृंदावन से आए अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने पहला पग धरा तो पति सतीश गर्ग के आगे पूजन भोग की थाली लेकर खड़ीं ममता गर्ग ने उनको माखन-मिश्री खिलाकर भक्ति-भाव से आदर-सत्कार किया। देवकीनंदन बोले, मैय्या आप धन्य हो, शहर में रहती हो, गांव में भागवत करा रही हो। आप पूज्यनीय हो। भीड़ के घेरे में मालाएं पहनाने और आशीर्वाद लेने का सिलसिला शुरू हो चुका था। देवकीनंदन फिर बोले, कथा पांडाल कितनी भीतर है? भीड़ में शामिल नयबांस के प्रधानपति सोनू शर्मा बोले, ज्यादा नाय महाराज जी, बस दो किलो मीटर दूर है।
अंदर कमरे में पग रखने पर कथा समारोह के मेजबानों के स्वजनों ने उत्साहित भाव से देश-विदेश में कथा वाचन के लिए विख्यात देवकीनंदन ठाकुर महाराज का भव्यता से स्वागत किया। मीडिया से मुखातिब हो उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए किए जाने वाले आंदोलन के साथ सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया। आगरा में श्रीकृष्ण मंदिर को तोड़कर मूर्तियों को मस्जिद की सीढियों में दबाने से लेकर शिक्षा पद्धति की विसंगतियों पर खुलकर राय व्यक्त की। यहां से उठे तो बोले होई वही जो राम रची राखा। कर में बैठकर बिहारीपुर मार्ग पर निर्माणाधीन गर्ग वेयर हाउस के परिसर मे पहुंच भव्य मंच पर भागवत पूजन-आरती के बाद प्रथम दिवस कथा का मौजूद श्रद्धालुओं को भाग्य-वैराग्य, भक्ति-मुक्ति पाने के लिए श्रीमदभागवत कथा का अमृत पान कराया। इससे पूर्व सुबह फ्लोर मिल से कथा स्थल तक 251 पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने मंगलाचार गाते हुए भागवत जी के साथ कलश शोभायात्रा निकाली। इस अवसर पर मुख्य यजमान सतीश गर्ग, ममता गर्ग, सह यजमान आशीष सिंघल, मीनू सिंघल, आशीष गर्ग, हरीश चंद्र गर्ग, रामप्रकाश अग्रवाल, रामनाथ गोयल, नीता अग्रवाल, शालू शर्मा, प्रधान रेखा शर्मा, निशा सिंघल, पीयूष गर्ग, अनीश गर्ग, मोहनचंद गर्ग, कनक गर्ग, रिमी अग्रवाल, मनीषा बसरानी आदि सैकडों लोग शामिल थे। शनिवार को दोपहर 1:30 बजे कथा का आरंभ होगा।





Updated Video