डीवी इंस्टीट्यूटऑफ डांस ने के० एस० पब्लिक इंटर कॉलेज में डांस शिविर किया प्रारम्भ

डीवी इंस्टीट्यूटऑफ डांस ने के० एस० पब्लिक इंटर कॉलेज में डांस शिविर किया प्रारम्भ

विगत 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद विद्यालयों में आज भी बच्चों की प्रतिभा को तरासा जा रहा है।
इसी के तहत आज के०एस० पब्लिक इंटर कॉलेज, नंदलालपुर हाथरस रोड पर आगरा के जाने-माने डीवी इंस्टीट्यूट ऑफ डांस के माध्यम से 16 दिवसीय डांस शिविर का आयोजन किया गया।

डांस शिविर की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश बघेल उर्फ संजय सर ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
संजय सर ने बताया कि जिस तरह से हमारा विद्यालय पिछड़े क्षेत्र में आता है क्योकि यहाँ अभिवावक जागरूक कम है, जिस वजह से ऐसे शिविर का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं का आत्मबल बढ़े व शरीर चुस्त व दुरुस्त रहे।

वही डीवी इंस्टिट्यूट ऑफ डांस के कोरियोग्राफर जितेंद्र हंस उर्फ जेटी डांसर ने कहा कि इस तरह के शिविर बच्चों के दिमाग को शार्प एवं मन को शांति देने के साथ ही शारीरिक लाभ भी देते है।
जेटी डांसर ने अन्य क्षेत्रीय लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि अभी शिविर में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है जो भी इच्छुक छात्र-छात्राएं हैं वह विद्यालय परिसर में आकर के अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है।  उमा शंकर भारद्वाज

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है। आगरा:–देश में 73 सांसद ब्राह्मण हैं। देश में…

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    Leave a Reply