डीवी इंस्टीट्यूटऑफ डांस ने के० एस० पब्लिक इंटर कॉलेज में डांस शिविर किया प्रारम्भ

डीवी इंस्टीट्यूटऑफ डांस ने के० एस० पब्लिक इंटर कॉलेज में डांस शिविर किया प्रारम्भ

विगत 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद विद्यालयों में आज भी बच्चों की प्रतिभा को तरासा जा रहा है।
इसी के तहत आज के०एस० पब्लिक इंटर कॉलेज, नंदलालपुर हाथरस रोड पर आगरा के जाने-माने डीवी इंस्टीट्यूट ऑफ डांस के माध्यम से 16 दिवसीय डांस शिविर का आयोजन किया गया।

डांस शिविर की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश बघेल उर्फ संजय सर ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
संजय सर ने बताया कि जिस तरह से हमारा विद्यालय पिछड़े क्षेत्र में आता है क्योकि यहाँ अभिवावक जागरूक कम है, जिस वजह से ऐसे शिविर का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं का आत्मबल बढ़े व शरीर चुस्त व दुरुस्त रहे।

वही डीवी इंस्टिट्यूट ऑफ डांस के कोरियोग्राफर जितेंद्र हंस उर्फ जेटी डांसर ने कहा कि इस तरह के शिविर बच्चों के दिमाग को शार्प एवं मन को शांति देने के साथ ही शारीरिक लाभ भी देते है।
जेटी डांसर ने अन्य क्षेत्रीय लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि अभी शिविर में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है जो भी इच्छुक छात्र-छात्राएं हैं वह विद्यालय परिसर में आकर के अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply