बहराइच * चार अंर्तजनपदीय शातिर चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार माल बरामद भेजा जेल *मनोज त्रिपाठी.

* बहराइच में अर्न्तजनपदीय 4 शातिर चोर गिरफ्तार * 24 मई पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह हुजूरपुर थाना की पुलिस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान के साथ रात्रिगस्त पर स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा को गम्भीरता से लेते हुए चिरैया टांड के पास हुजूरपुर थाना पुलिस टीम ने 03 घण्टे के अन्दर सफलता पूर्वक 04 अर्न्तजनपदीय चोरों को मोबाइल टावर में लगने वाले 02 L C O , एक महिन्द्रा मैजिक कार, 01 अपाची मोटर साइकिल व 04 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर शिवम पुत्र अर्जुन सिंह निवासी हरियागाढा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा, सुधीर सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी चिरैया टांड थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच, दिवाकर सिंह पुत्र स्व0 रामनरायन ससिंह नि०चिरैया टांड थाना हुजूरपुर, कन्हैया सिंह पुत्र सबल बहादुर सिंह नि० ईमलियागंज थाना पयागपुर जनपद बहराइच को पकडकर नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा गया । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.* बहराइच में अर्न्तजनपदीय 4 शातिर चोर गिरफ्तार * 24 मई पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह हुजूरपुर थाना की पुलिस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान के साथ रात्रिगस्त पर स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा को गम्भीरता से लेते हुए चिरैया टांड के पास हुजूरपुर थाना पुलिस टीम ने 03 घण्टे के अन्दर सफलता पूर्वक 04 अर्न्तजनपदीय चोरों को मोबाइल टावर में लगने वाले 02 L C O , एक महिन्द्रा मैजिक कार, 01 अपाची मोटर साइकिल व 04 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर शिवम पुत्र अर्जुन सिंह निवासी हरियागाढा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा, सुधीर सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी चिरैया टांड थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच, दिवाकर सिंह पुत्र स्व0 रामनरायन ससिंह नि०चिरैया टांड थाना हुजूरपुर, कन्हैया सिंह पुत्र सबल बहादुर सिंह नि० ईमलियागंज थाना पयागपुर जनपद बहराइच को पकडकर नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा गया । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है।  उमा शंकर भारद्वाज

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है। आगरा:–देश में 73 सांसद ब्राह्मण हैं। देश में…

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    Leave a Reply