प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के समस्त अवषेश पात्र कृषकों को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में 22 मई से 10 जून 2023 तक आयोजित होने वाले “ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान” की ज़मीनी हकीकत का जायज़ा लेने के लिए देवीपाटन मण्डल के संयुक्त कृषि निदेशक एल.बी. यादव ने उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय व जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रिया नन्दा के साथ विकास खण्ड हुजूरपुर, कैसरगंज एवं जरवल की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर का स्थलीय निरीक्षण किया।
संयुक्त कृषि निदेशक ने शिविर के निरीक्षण के दौरान मौजूद कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से अभियान संचालन की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप कार्यवाही करें ताकि जिले का कोई भी पात्र कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहने पाए मौजूद कृषकों का भी आहवान किया कि इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए वांछित सभी अभिलेख कार्मिकों को उपलब्ध करा दें ताकि उनके द्वारा सीडिंग एवं फीडिंग कार्य सम्पन्न किया जा सके।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि शासन की मंशानुसार शत-प्रतिशत पात्र कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित करने हेतु जनपद के 136 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। श्री शाही ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन हेतु कृषि, राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, डाकघर तथा कॉमन सर्विस सेन्टर सहायकों का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। इस पर डीएम मोनिका रानी के सख्त निर्देश हैं कि जिले का कोई भी पात्र वंचित न रहने पाए। उन्होंने जेडीए को आश्वस्त किया कि शिविर के माध्यम से कृषकों का सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान कराकर प्रत्येक दशा में सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया जाएगा उप निदेशक कृषि शाही ने जेडीए को अवगत कराया कि शिविर के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु जिलाधिकारी द्वारा नोडल् व सहायक नोडल् अधिकारी तैनात किये गये हैं, जो प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण/भ्रमण कर कार्यों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर के लिए विभिन्न स्तरों पर नामित किये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कठिन परिश्रम सार्थक का परिणाम भी प्राप्त हो रहा है। डीडी ने बताया कि जनपद में लगभग 578698 कृषक हैं, जिसमें से 532573 किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। लगभग 42000 किसानों को योजना से आच्छादित कराने हेतु दिनांक 22 मई से शिविरों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है
जिले में लगभग 578698 कृषक हैं, जिसमें से 532573 किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। अवशेष लगभग 42000 कृषकों को योजना से आच्छादित कराने हेतु शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर “ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान” आयोजित किया जा रहा है।मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।