एक जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, शहर से पहला जत्था 2 जुलाई को होगा रवाना
अमरनाथ यात्रा इस साल एक जुलाई से शुरू होगी। दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा तक की यात्रा पर हर साल शहर सहित देशभर से लाखों श्रद्धालु जाते हैं। श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के पंजीकरण पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की 440 निश्चित शाखाओं में हो रहे हैं। 46 दिवसीय यह यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी। उधर, किरावली कस्वा से पहला जत्था रविवार रात 8 बजे 2 जुलाई को भरतपुर राजस्थान होते हुए सुनिल सोनी जी की अध्यक्षता मैं रवाना होगा।
जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सुनील सोनी जी के तत्वावधान में रवाना हो रहे पहले जत्थे में 50 से अधिक यात्री शामिल हैं। यात्री यात्रा किरावली हनुमान मंदिर से रवाना होकर भरतपुर होते हुए बाबा अमरनाथ प्रेमियों के साथ चलो बुलावा आया है, बर्फानी बाबा ने बुलाया है…कश्मीर की घाटियों में, बर्फानी वादियों में, भोले की शादी में, चलो अमरनाथ…जैसे जयकारे लगाते हुए प्रस्थान करेंगे। भरतपुर श्री बांकेबिहारी जी के दर्शन करेंगे। यहां से रवाना होकर विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए वैष्णो देवी, श्रीनगर होते हुए बालटाल पहुंचेंगे। वहां बर्फानी बाबा के दर्शन कर यात्री वापस लौटेंगे। संस्था अध्यक्ष सुनील सौनी जी ने बताया कि प्रत्येक यात्री से यात्रा की न्योछावर राशि 11000 रुपए ली गई है। इसके अलावा यात्रा रजिस्ट्रेशन मेडिकल चार्ज भी यात्रा मैं सम्मिलित है । संस्था सदस्य श्री बालेश खण्डेलवाल,योगेश सिंगल,सोनू खण्डेलवाल, सुमित मित्तल जी ने बताया यात्रा के लिए यात्री एसी बसों में रवाना होंगे। , भोजन, चाय व नाश्ते की व्यवस्था न्योछावर राशि में सम्मिलित है। tn news24 avaj haram ke khilaaf reporter sumit mittal
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद