🌺जिसके बलिदानों के आगे नतमस्तक देश समूचा था,
उस महासूर्य की पूजा में छोटा सा दिया जलाता हूँ!🌺
प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के महान बलिदानी शूरवीर राष्ट्रपूज्य अमर शहीद वीर बलभद्र सिंह जी की 184 वीं जयंती पर रमवापुर खुर्द, निकट- चहलारी घाट स्थित समाजसेवी डॉ देवीप्रसाद तिवारी जी के आवास पहुँचकर प्रख्यात समाजवादी चिंतक डॉ राधेश्याम वर्मा जी,डॉ देवी प्रसाद तिवारी जी,पं पुण्डरीक पाण्डेय,पं रामललन बाजपेयी,जि. पं. स. प्रतिनिधि पं सुंदर लाल बाजपेयी,पं सत्यम मिश्र,विद्याराम यादव,गनेश सिंह,अश्विनी कुमार तिवारी, वीरेंद्र ओझा,नीरज ,अनिल शुक्ल,मूलचन्द, सुखदराज,राजकुमार, रमेशचन्द, राजेंद्र, अजय,विवेक, ज्ञान,अमृतलाल, करुणा,अनुज,सन्तोष, सुधीर,विमल,गोमती, जयकरन, सिपाही लाल,किंजल,ज्योति, अरुणेश,रामनारायण त्रिवेदी, धर्मेंद्र समेत दर्जनों क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से क्षेत्रीय पूर्वज वीर बलिदानी के चित्र पर भव्य माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन कर मिष्ठान्न वितरित कर उनकी बलिदानी गाथाओं पर प्रकाश डालते हुए अनुकरण कर देश के लिए जरूरत पड़ने पर प्राण न्यौछावर करने का संकल्प लेते हुए युवा पीढ़ी से उनके पदचिन्हों पर चलने की जोरदार अपील की गई।इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ राधेश्याम वर्मा जी ने समाज के जागरूक,समाजसेवी, कर्मनिष्ठ,जाँबाज व वयोवृद्ध लोगों में डॉ देवी प्रसाद तिवारी,पं राम ललन बाजपेयी व पं पुण्डरीक पांडेय जी को माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए उन्हें इस परंपरा को निरन्तर जीवंत रखने के लिए आभार व्यक्त किया।और जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो समाज अपने पूर्वजों के इतिहास औऱ उनके आदर्शों को सँजोकर उनका अनुकरण नहीं करती, आने वाली पीढ़ियां उनका भविष्य ही नहीं बल्कि वर्तमान में ही उचित देखभाल व सम्मान नहीं करतीं।अवध की बेगम हजरत महल को शरण देने वाले राजाओं के अगुआ के रूप में युवा वीर बलिदानी बलभद्र सिंह का नाम युगों तक स्वतन्त्र भारत मे अमर रहेगा। समाजसेवी डॉ देवी प्रसाद तिवारी जी ने आज़ादी के बाद निरन्तर 75 वर्षों से मनाई जा रही उनकी जयंती के प्रत्यक्ष दर्शी के रूप में क्षेत्रवासियों से इसे अक्षुण्ण रखने की अपील की।पं रामललन बाजपेयी जी ने क्षेत्र के जनजन को चहलारी नरेश का अनुयायी बताया।समाजसेवी व शिक्षक नेता पं पुण्डरीक पांडेय ने समाजसेवियों व सरकारों व शासन प्रशासन सभी से चहलारी नरेश समेत सभी स्थानीय अमर बलिदानियों की प्रतिमाएं व स्मारक स्थापित करने के साथ ही पाठ्यक्रम में उनके इतिहास को शामिल कर युवा पीढ़ी को बताने की अपील करते हुए राष्ट्र की स्वतंत्रता में उनके योगदान को आम जनमानस में बताने को ही राष्ट्र के लिए किये गए उनके महान बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर बताया।इस दौरान कार्यक्रम के उपरान्त लौटते समय क्षेत्रीय जिला पंचायत एसडीएस प्रतिनिधि पं सुंदर लाल बाजपेयी ने अपनी पूरी टीम के साथ भगवान पुर चौराहे पर बलभद्र सिंह अमर रहें के नारों के साथ प्रतिवर्ष सबसे पहले बलभद्र सिंह की जयन्ती मनाकर स्वातन्त्र्य गाथा को जीवंत रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर समाजसेवी, चिकित्सक व समाजवादी चिंतक डॉ राधेश्याम वर्मा जी को खाटूश्यामजी के प्रसाद रूपी अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित कर हौसलाफजाई की।मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच TN न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ, 8081466787.।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।