
’आशाओं को प्रोत्साहन राशि न मिलने के संबंध में।
आज दिनांक 10 जून 2023 को उत्तर प्रदेश आशा बहू संघ जनपद शाखा आगरा की जिला अध्यक्ष पप्पी धनगर के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट की आशाओं की चल रही प्रोत्साहन राशि की समस्याओं को लेकर कार्यकारिणी की बैठक हुई । जिसमें कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि विभाग द्वारा मार्च 2023 से आज दिनांक तक का पूरा भुगतान नहीं कराया है यदि 1 सप्ताह में आशाओं का पूरा भुगतान नहीं होता है तो तो मुख्य विकास अधिकारी आगरा के पास जाने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान यदि किसी आशा कार्यकत्री के साथ कोई घटना घटित होती है तो अधीक्षक एवं विभाग जिम्मेदार होगा। इस मौके पर संघ के संरक्षक राजेश धनगर, हीरालाल, सुनील ,सुनीता देवी ,शक्ति देवी, सरोज, अनीता, पंकज ,शशि, पिंकी, अनीता, प्रेमलता, धन देवी, सुमन आदि आशा कार्यकत्री मौजूद रही।
भवदीया
पप्पी धनगर
जिलाध्यक्ष





Updated Video