
आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,,,,थाना शाहगंज क्षेत्र के 40 शिवाजी नगर पॉश कॉलोनी मे चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम ।
पूर्व में भी 88 शिवाजी नगर में 24 अगस्त 2021 मैं धर्मेंद्र यादव के घर में 28 लाख रुपए की हुई थी चोरी जिसका आज तक पुलिस नहीं कर पाई है कोई खुलासा जबकि चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए थे कैद ।
24 सीओडी कॉलोनी मैं कुछ माह पूर्व रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के घर में भी हुई थी चोरी ।
आगरा में आए दिन शातिर चोर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर चोर पुलिस को दे रहे हैं खुलेआम चुनौती ।
आज दोपहर 1:00 बजे शूमेटेरियल व्यापारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना ।
परिजनों के मुताबिक घर में रखे 15 लाख रुपए व 400 ग्राम lसोने चांदी के आभूषण चोरों ने किए पार ।
दोपहर 1:00 बजे 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला व 20 वर्षीय बेटी घर में थी अकेली इसी का मौका पाकर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम ।
बुजुर्ग महिला व बेटी को चोरी के बारे में नहीं हो पाई थी कोई भी जानकारी ।
दोपहर में तेज धूप व गर्मी के कारण सभी लोग रहते हैं अपने घरों में रोड पर भी नहीं होती है कोई चहल-पहल इसी का चोर उठाते हैं फायदा ।
शाम 4:00 बजे शूमेटेरियल व्यापारी के घर लौटने पर अलमारी खुली पड़ी होने पर व्यापारी को चोरी की हुई जानकारी ।
थाना शाहगंज पुलिस मौके पर ।
चोरों के हौसले होते जा रहे हैं बुलंद ।
थाना शाहगंज पुलिस बारीकी से कर रही है जांच पड़ताल ।
40 शिवाजी नगर में हुई बड़ी चोरी की घटना में चोर हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद ।
बड़ा सवाल अब देखना यह होगा आगरा पुलिस कितनी जल्दी बड़ी चोरी की घटनाओं का कर पाती है सफल अनावरण ।





Updated Video