
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष / संस्थापक बॉबी राजपूत उर्फ राजाराम के निर्देशानुसार ब्लॉक अछनेरा के गांव मई मे (बीजेकेडी) न्यास के बाल स्वयंसेवकों एवं मातृशक्ति के माध्यम से गांव गरीब मजदूर किसान शोषित पीड़ित वंचित समाज एवं देश के उज्जवल भविष्य के लिए राजाराम ने मातृशक्ति के माध्यम से बाल मजदूरी ना करने के लिए गैर जागरूक एवं वंचित समाज के बच्चों एवं अभिवावक जनो को समझाकर अपील की और बाल स्वयंसेवकों एवं बाल मजदूर बच्चो को शिक्षा से संबंधित सामग्री देकर समाज मे शिक्षा जागरूकता का संदेश दिया कार्यक्रम में खंड जनसंपर्क प्रमुख श्रीमती कमलेश राजपूत, खंड संयोजक रत्ना देवी, सुनीता देवी, तनुज, आदित्य, पंकज सम्मानित बाल स्वयंसेवक एवं मातृशक्ति रही





Updated Video