- उत्तरप्रदेश के जनपद आगरा के थाना कगारौल अंतर्गत गांव नारोल मे एक विकलांग व्यक्ति अपनी शादी करवाने मे आने वाले खर्च को लेकर लाखों की ठगी का शिकार हो गया।थाना कागरौल के गांव नारोल के निवासी यशपाल सिंह पुत्र कमल सिंह उम्र लगभग 34 वर्ष जोकि दोनों पैरों से विकलांग है। दिनांक 7/6/2023 को अपने ही गांव के रहने वाले दोनों पिता व पुत्र देवेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष व ओमपाल पुत्र देवेंद्र सिंह उम्र लगभग 33 वर्ष द्वारा शादी करवाने का प्रलोभन देकर शादी मे होने वाले खर्च के लिए एक लाख साठ हज़ार रूपए की ठगी कर ली
यशपाल सिंह ने बताया की पूरी रकम नकद अपने घर पे ही आरोपियों को सौंपी थी
रकम लेकर आरोपी दोनों पिता पुत्र पीड़ित विकलांग को झाशा देयते रहे और गुमराह करते रहे।
परेशान होकर पीड़ित ने थाना कागरौल मे अपनी व्यथा सुनाई व तहरीर दी
आरोपियों के खिलाफ थाना कागरौल मे मु 0अ 0 संख्या 85/2023 420,406 धाराओं मे दर्ज हो चूका है पुलिस अपनी कार्यवाही करने मे जुट गयी है
सूत्रों ने बताया की आरोपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ थाना कागारौल मे ही गुंडा एक्ट सहित और कई मुक़दमों मे सुसंगत धाराओं मे दर्ज है
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद