
रूनकता ग्राम पंचायत का नगर पंचायत बनने का रास्ता हुआ साफ विधायक चौधरी बाबूलाल ने शासन से की थी मांग।
ग्राम पंचायत रुनकता को नगर पंचायत में दर्जा मिलने का रास्ता हुआ साफ फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल की मांग पर रुनकता ग्राम पंचायत अब नगर पंचायत बनेगी। आपको बताते चलें विधायक चौधरी बाबूलाल ने शासन से विकासखंड अछनेरा की ग्राम सभा रायभा, सांधन, सहित ग्राम पंचायत रुनकता को नगर पंचायत में दर्जा दिलाने की मांग की थी,। नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास मंत्री एस ,के सिंह ने विधायक चौधरी बाबूलाल के नगर पंचायत मांग पत्र पर संस्तुति दे दी है इसके लिए सभी औपचारिकता को पूर्ण कर नगर पंचायत बनाने की कार्रवाई की जाएगी।





Updated Video