18/6/2023 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जनपद के बूथों पर चौपाल लगाकर ग्रामवासी व शहरों में विभिन्न स्थानों पर सुनी गयी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी बूथों पर मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन ने लगाया था। कार्यक्रम को सुनने के बाद फोटो को सरल एप्प पर अपलोड भी आई0 टी0 व सोशल मीडिया व मीडिया का कार्य देख रहे कार्यकर्ताओ के सहयोग से भी अपलोड कराया गया। जिला अध्यक्ष भाजपा सरस्वती विद्या मंदिर माधव रेती में जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह गुलरिहा गाजीपुर राहुल राय स्टील गंज प्रा0पा0 सुवेद वर्मा प्राथमिक विद्यालय देवलखा दीपक सत्या महाराज सिंह इंटर कॉलेज नवीन भवन जयप्रकाश शर्मा सखाईया पुरा मसूदीया निस्वा जूनियर हाई स्कूल सुषमा चौधरी बभीनीयावां पाठशाला उमाशंकर तिवारी प्राथमिक विद्यालय अहिरन पुरवा बनिया गांव सुरेश गुप्ता सलारगंज प्राथमिक पाठशाला जितेंद्र त्रिपाठी चाकुजोत सरखना नंन्हे लाल लोधी मोहम्मद नगर प्राथमिक पाठशाला राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रा0 पा0 पुलिस लाइन धीरेंद्र मोहनआर्य जिला कुष्ठ कार्यालय डिंपल जैन गांधी इंटर कॉलेज रामनिवास जायसवाल प्राथमिक विद्यालय चकैया केवल पुर श्रीमती हेमा निगम जिला मंत्री महाराज सिंह इंटर कॉलेज नवीन भवन कानूनगो पुरा संजय राव प्रा0 वि0 बमभौरा वीर चन्द्र वर्मा प्रा0 वि0 मिहिपुरवा हिंदी में राम बंबोरा प्राथमिक जगत राम सोनकर पूर्व मा0 विं0 खास नानपारा राजन सिंह प्रा0 वि.शिवपुरा देवेंन्द्र मिश्र मीडिया प्रभारी महाराज सिंह इंटर कॉलेज नवीन भवन उत्कर्ष श्रीवास्तव प्रा0 पा0 पुलिस लाइन प्रमोद पांडे प्राथमिक पाठशाला कल्पीपारा सुनील श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर हरेंद्र विक्रम सिंह प्रा0विद्यालय बसंतपुर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड़ ने सरस्वती शिशु मंदिर में चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यकर्ताओ व वरिष्ठ नागरिकों के साथ सुना। इस अवसर पर राम कृपाल मिश्र पुष्प नाथ तिवारी अभिषेक गुप्ता सहित तमाम नागरिक उपस्थित रहे ।मोदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम होती थी परंतु इस माह 1 सप्ताह के लिए हमारा अमेरिका दौरा करने के लिए योजना बन चुकी थी ।इसलिए मैंने सोचा कि अमेरिका जाने से पहले हम अपने मन की बात आप लोगों के साथ शेयर कर ली जाए इसलिए 1 सप्ताह पूर्व कार्यक्रम रखना पड़ा ।उन्होंने बताया कच्छ में भीषण तूफान से बहुत नुकसान हुआ परंतु वहां के लोगों ने हिम्मत नहीं हारी 2 दिन बाद अषाढ़ी पर्व में (बरसात की शुरुआत) मनाने जा रहे हैं ।उन्होंने पानी की सुरक्षा पर चर्चा की उन्होंने कहा कि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में ही सुरक्षित करना होगा। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की भी चर्चा की उनके प्रबंधन वीरता गवर्नेंस पर जो उन्होंने कार्य किया वह ऐतिहासिक रहा हम उनके प्रबंधन कौशल को जाने उनसे सीखे इससे हमारे भीतर हमारी विरासत का बोध भी जागेगा और भविष्य में कर्तव्यों की प्रेरणा भी मिलेगी उन्होंने राम सेतु निर्माण पर एक गिलहरी का वर्णन किया और कहां कि जब नियत साफ हो प्रयासों में ईमानदारी हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं रहता है। प्रधानमंत्री जी ने टीवी रोग से मुक्ति दिलाने के बात पर कहा कि 2025 तक भारत इस क्षय रोग से मुक्त हो जाएगा इसमें तमाम प्रकार के सामाजिक संस्थाएं निक्षय मित्रों के नाम से टीवी मरीजों को गोद ले करके इनके स्वथ्य कराने का लक्ष्य लिया है। जोकि अति शीघ्र ही इस लक्ष्य को प्राप्तकर भारत को इस रोग से मुक्ति दिला देंगे।मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।