
भारतीय दिव्यांग संगठन (बीडीएस) के तत्वाधान एवं भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) न्यास के समर्थन के साथ आगरा जिले के दिव्यांग भाईयों एवं बहनो एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में प्रमुख पांच समस्याओं (1- दिव्यांग जनों एवं परिवार को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड 2- दिव्यांग जनों बच्चों को निशुल्क प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा में प्राथमिकता 3- दिव्यांग जनों के परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिलवाये जाये 4- दिव्यांग जनों के परिवार को निशुल्क बिजली सुविधा दी जाए 5- दिव्यांग जनों को सार्वजनिक जगह ( कोर्ट कचहरी,तहसील, सरकारी हॉस्पिटल, चौराहा के निकट ) छोटी-छोटी दुकान रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जाए को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
बीजेकेडी न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष /संस्थापक बॉबी राजपूत उर्फ राजाराम ने भी भारतीय दिव्यांगजनों की उपरोक्त प्रमुख समस्याओं के समाधान के समर्थन में डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की है की उपरोक्त समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु निवेदन किया है भारतीय दिव्यांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉबी गोला ने बताया की संबंधित समस्याओं को लेकर पिछले 6 महीने पूर्व भी जिलाधिकारी को अवगत करा दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही सरकार की हम दिव्यांग जनों से संबंधित समस्त योजनाए है वह सब खोखली साबित हो रहे हैं क्योंकि जिलाधिकारी कहते हैं कि संबंधित योजनाओं की हमें शासन की ओर से कोई सूचना नहीं है इस दौरान प्रमुख रूप से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉबी गोला, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानदास लोधी, गब्बर सिंह, ज्ञान सिंह,कन्हैया, मनीष, नरेश, रामप्रकाश,विपिन,समीना उस्मानी,पूजा,सुशील, बॉबी राजपूत राजाराम राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनकल्याण क्रांति दल(बीजेकेडी) न्यास अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे





Updated Video