
बलकेश्वर मेले को लेकर छिड़ा विवाद क्षेत्रीय पार्षदों ने जताया रोष
कमला नगर बलकेश्वर के पार्षदों पूजा बंसल हरिओम गोयल तथा मुरारी लाल गोयल ने बलकेश्वर मेले पर रोष जताया तथा मेले के संयोजक पद से खुद को दूर कर लिया पार्षदों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के मेला कमेटी के लोगों ने क्षेत्रीय जनता को भ्रमित करने का कार्य किया है जिसका निर्णय बलकेश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय मैं एक मीटिंग का आयोजन कर तत्कालीन पार्षदों ने मेले के संयोजक पद से पीछे हट गए





Updated Video