
मानवीयता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल ने
थाना एत्मादपुर के गाँव धौर्रा की वृध्दा महिला को दिया उपचार
वर्तमान में एक तरफ जहां रुपए पैसों के चक्कर में मानवता, इंसानियत, धर्म लगातार संकुचित होता जा रहा है, तो वही ऐसे समय में सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल के स्टाफ ने एक अद्भुत मानवीयता का काम कर दिया।
अस्पताल परिसर में विगत 27 जून 2023 को एक अपरिचित महिला जो कि अर्धमूर्छित अवस्था में लगभग 5:15 वाह्य रोगी विभाग की बेंच पर लेटी दिखी, जिसकी उम्र लगभग 67 वर्ष होगी, जो कि कुछ कह सुन नहीं पा रही थी।
अस्पताल के चीफ मैनेजर एडमिन जयदीप पवार ने तुरंत थाना सिकंदरा को सूचित किया।
अस्पताल के डॉक्टर श्री संजय शर्मा, डॉ० रणवीर सिंह त्यागी, डॉ० राकेश कुमार त्यागी एवं डॉ० मयंक जैन ने तुरंत उस महिला को इमरजेंसी में एडमिट करवाया एवं उच्च प्राथमिक उपचार दिलवाया।
थाने के सहयोग के द्वारा पुलिस कर्मियों को अवगत कराया गया। कुछ समय उपरांत ओपीडी परिसर में एक थैला प्राप्त हुआ, जिसमें उस महिला का आधार कार्ड, बैंक पासबुक और कुछ दवाइयां प्राप्त हुई। उस महिला का नाम मुन्नी देवी पत्नी श्री शंकर लाल निवासी ग्राम धौर्रा, कुबेरपुर, एत्मादपुर आगरा था।
पुलिस विभाग के निर्देशानुसार उस महिला की अवस्था ठीक प्रतीत होने के उपरांत अस्पताल के स्टाफ ने एंबुलेंस द्वारा शाम को लगभग 7:00 बजे महिला को उसके निवास स्थान पर परिजनों के सुपुर्द किया।
महिला के परिजनों ने महिला को सही समय पर उचित प्राथमिक उपचार कराने एवं अस्पताल की मानवता को धन्यवाद देते हुए पूर्ण आभार प्रकट किया।





Updated Video