
- दो साल बाद भी युवक का नही मिला सुराग
- परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल
घर से दुकान के लिए निकला युवक रास्ते से गुम हो गया परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस युवक की पिछले करीब 2 साल से तालाश कर रही है।
एतमद्दोला थाना क्षेत्र के टेड़ी बगिया निवासी राजेंद्र गुप्ता का 22वर्षीय पुत्र घर से शाहदरा चुंगी के लिए निकला रास्ते में दुकान से गायब हो गया। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन युवक का कुछ पता नही चला है। मामले में पुलिस ने भी युवक की तलाश की लेकिन युवक का कही पता नही चला। परिजनों का रो रों कर बुरा हाल है।





Updated Video