**बहराइच में अन्तर्राष्ट्रीय एम.एस.एम.ई. दिवस पर 15 उद्यमियों को वितरित किये गये 19 करोड़ 22 लाख**
27 जून। अन्तर्राष्ट्रीय एम.एस.एम.ई. (सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्योग) दिवस के अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार कार्यक्रम अन्तर्गत 15 उद्यमियों को रू. 19 करोड़ 22 लाख धनराशि के प्रतीक चेक तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 23 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर व डीएम ने प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत पोल्ट्री फार्म हेतु राजेन्द्र को रू. 10 लाख व सुभांकर राय को रू. 02 लाख, डेयरी उद्योग व रेडीमेड गारमेन्ट हेतु क्रमशः सविता सिंह व सत्येन्द्र सिंह रू. 10-10 लाख, साईबर कैफे हेतु मोहन सिंह लोधी को रू. 06 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार कार्यक्रम अन्तर्गत लकड़ी फर्नीचर उद्योग हेतु मो. सईद को रू. 10 लाख, इलेक्ट्रानिक गुड्स रिपेयरिंग हेतु शैलेन्द्र कुमार को रू. 04 लाख व शटरिंग उद्योग के लिए अकित कुमार सिंह को रू. 07 लाख, एक जनपद एक उत्पाद (मार्जिन मनी) योजना के फूड प्रोसेसिंग योजना के तहत मंसूर अहमद को रू. 05 लाख, शुभम टेकड़ीवाल व दाल मिलिंग के लिए निवेश मलानी को रू. 02-02 करोड़, राईस मिलिंग के लिए नवीन भानीराम को रू. 8.98 करोड़, फ्लोर मिलिंग के लिए ममता गरोड़िया को रू. 2.5 करोड़, दाल मिलिंग हेतु नरेन्द्र कुमार मलानी को 1.15 करोड़, ट्रेड़िंग आफ फूड प्रोसेसिंग गुड्स हेतु दीपा अग्रवाल को रू. 02 करोड़ की धनराशि के प्रतीक चेक का वितरण किया गया।
इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद (टूलकिट) योजना के तहत शिवानी श्रीवास्तव, राकेश कुमार, सुनीता देवी, सोना देवी, नन्दनी कन्नौजिया, पूर्णिमा सिंह, आरती चौहान, रंजना देवी, पुष्पा देवी व सकीना को टूल किट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सिलाई ट्रेड हेतु एस. करन, कौशकी, अंजली त्रिवेदी, मंशा देवी, अनन्ता देवी, कु. शीलू सोनकर, संध्या वर्मा व कमला देवी तथा राजमिस्त्री टेªड हेतु अखिलेश कुमार प्रजापति, भीमसेन, बृजनाथ व चन्द्रपाल को टूलकिट का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत टेस्टिंग लैब के लिए प्रीति शर्मा, पेन्ट उद्योग के लिए शिवम तिवारी व आर.ओ. वाटर प्लान्ट के लिए शिव सागर को रू. 10-10 धनराशि के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक ने मौजूद लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय एम.एस.एम.ई. दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 09 वर्षों में देश को सम्पूर्ण विश्व में नई पहचान मिली है। देश व प्रदेश में उद्योगों का विकास हुआ है। सरकार द्वारा समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्तियों के लिए संचालित की गई योजनाओं के परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। प्रदेश में मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बेहतर हुई कानून व्यवस्था के चलते उद्योंगों की स्थापना में नए आयाम स्थापित हो रहे है। सदर विधायक ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन प्रदान करने का परिणाम है कि इस सेक्टर में 120 मिलियन लोगों को रोज़गार मिल रहा है। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि एम.एस.एम.ई. अन्तर्गत संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं।
जिलाधिकारी मोनिका रानी लाभान्वित हुए उद्यमियों एवं प्रशिक्षित लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एम.एस.एम.ई. सेक्टर अहुत महत्वपूर्ण है। इस सेक्टर में महिला सशक्तिकरण की भी अहुत संभावनाए हैं। महिलाएं अन्य कार्यों के साथ इलेक्ट्रीशियन व पलम्बरिंग के क्षेत्र में भी आगे आकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजना का लाभ उठाकर अपनी आय में इज़ाफा कर देश्ज्ञ व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के अन्त में उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी एस.पी. जायसवाल, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, गौरी २ांकर भानिरामका, विनोद टेकड़ीवाल, विजय केडिया, बृजमोहन मातनहेलिया, नरेन्द्र कुमार मालानी, अमित मित्तल, पंकज अग्रवाल व राघव केडिया सहित अन्य उद्यमी व लाभार्थी मौजूद रहे।मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।