
- पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा अपराधियो एवं अपराध के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान में लगातार बहराइच पुलिस द्वारा अभियुक्तों की धर पकड़ जारी है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी महसी जय प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में थानाध्यक्ष अभितेन्द्र सिंह थाना रामगांव के कुशल नेतृत्व में थाना के स्थानीय गठित टीम के द्वारा बहराइच जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गए 16 मोटरसाइकिल को बरामद कर चुराने वाले 02 अभियुक्त सहित01 रफीक पुत्र कलाम अहमद उम्र 31 साल निवासी खजुहा दाखिला भकला गोपालपुर थाना रामगांव व 02 अनिल मिश्रा पुत्र मिट्ठू लाल मिश्रा उम्र 40 साल निवासी बदलू पुरवा दा० खसहामोहम्मदपुर थाना रामगांव के रहने वाले है को आज बहराइच पुलिस ने बड़ी गोपनीय तरीके से गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल किया, इसके पूर्व अभी कुछ दिन पहले ही कोतवाली देहात की सक्रियता के चलते मोटरसाइकिल चोरों का एक और गिरोह पकडा गया था और अभियुक्तों को जेल भेजा गया था,, तथा अभी तक एक अभियुक्त फरार है उसे भी जल्दी ही बहराइच पुलिस पकड़ लेगी,,बहराइच पुलिस ने अभी तक 32 से 32 चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है । अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों पर गैंगस्टर की धारा लगाई जायेगी और इनके सम्पत्ति की भी कुर्क करने की कार्यवाही की जायेगी। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787,,।





Updated Video