
श्री बघेल की समीक्षा में आगरा हवाई जहाज सलाहकार समिति की अहम बैठक
एयर ट्रैवलिंग एंड ट्रांसपोर्ट अधिकारियों के साथ भारत सरकार के मंत्री की अहम बैठक ।
*प्रेम चौहान TN NEWS 24 आगरा*
आगरा:–एयर ट्रैवलिंग एंड ट्रांसपोर्ट अधिकारियों के साथ भारत सरकार के मंत्री की अहम बैठक । जल्द ही समस्याओ के समाधान बैठक में माननीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार/ मा0 सांसद, आगरा/अध्यक्ष आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति, प्रो0 एस.पी. सिंह बघेल की अध्यक्षता एवं डॉ जी0एस0 धर्मेश, मा0 विधायक/ उपाध्यक्ष आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समितिकी उपस्थिति मे आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक हुई। हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्यों के अतिरिक्त भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, स्थानीय प्रशासन/पुलिस, इंडिगो एयरलाइन्स, वायुसेना और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बैठक मे भाग लिया। बैठक मे वर्तमान एयरपोर्ट की समस्या और यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण एवं यात्रियों की सुविधा के लिए अर्जुन नगर गेट के पास बनने वाले विजिटर शेड की यथास्थिति पर चर्चा की गई और नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण मे आने वाली सभी समस्यों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त आगरावासियों की सुविधा के मद्देनजर आगरा से अन्य शहरों की उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो एयरलाइन्स से प्रयास करने के लिए कहा। निदेशक विमानपत्तन ने बैठक में इंगित किया कि हवाई यात्रियों तथा कुछ विशिष्ट व्यक्तियों के आवागमन में एयर फ़ोर्स के गेट पर समस्या उत्पन्न होती है. इस कारण कई एयरलाइन अपनी उड़ानों के संचालन में रूचि नहीं लेती है ।





Updated Video