बहराइच * ये इश्क नहीं आसां इक आग का दरिया है और डूब के जाना है यही हुआ प्रेमिका के पति ने लल्लू की कर दी बेरहमी से हत्या * मनोज त्रिपाठी.

बहराइच जनपद कोतवाली देहात के अन्तर्गत ककरा गांव में देर रात को पत्नी के साथ उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख पति आपा खो बैठा. पति ने धारदार बांकेसे पत्नी और उसके प्रेमी लल्लू पर वार कर दिया. प्रेमी लल्लू की रात में मौत हो गई. जबकि प्रेमिका घायल हो गई. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
मृतक लल्लू (33) पुत्र सूबेदार का प्रेम प्रसंग गांव निवासी सुशीला पत्नी सुरेन्द्र के साथ लगभग तीन वर्ष से चल रहा था, इसका सुशीला के पति सुरेंद्र ने अपनी पत्नी को व उसके प्रेमी को पूर्व में समझाया था और जान कर भी विरोध करता रहा बावजूद इसके बाद भी प्रेमी लल्लू का प्रेमिका के घर आना जाना लगा रहा और उसकी पत्नी भी प्रेमी का साथ देती रहती थी यह पति को नागवार गुजर रहा था कल
शुक्रवार रात को प्रेमी अपने प्रेमिका के घर पहुंच गया. रात एक बजे पत्नी के साथ उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख प्रेमिका का पति आपा खो बैठा. उसने रात को पत्नी और उसके प्रेमी पर बांके से ताबड़तोड़ वार कर दिया. प्रेमी लल्लू की रात में ही मौत हो गई. जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई. सुबह घटना की जानकारी लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया गांव पहुंचे हैं. पुलिस द्वारा जांच की गई. घायल महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है कोतवाली देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई है. प्रेमिका के पति ने ही उसके प्रेमी को बांके से काटकर हत्या की है जांच चल रही है. ककरा गांव के ग्राम प्रधान रामू ने बताया कि मृतक लल्लू के तीन पुत्र हैं. उसका प्रेम प्रसंग गांव निवासी महिला से चल रहा था कई बार समझाया गया. इसके बाद भी वह नहीं माना. उन दोनों का आशिकी इतना परवान चढ़ा था कि अपनी जिंदगी के बारे में नहीं सोच सकते थे अंत में उसकी हत्या ही हो गई । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787,।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है।  उमा शंकर भारद्वाज

    अनुराग कश्यप , हम द्रोणाचार्य, हम वशिष्ठ, हम संदीपनी हम ही दुर्वासा हैं, #ब्राह्मण कोई जाति नहीं है। भारत की परिभाषा है। आगरा:–देश में 73 सांसद ब्राह्मण हैं। देश में…

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    Leave a Reply