बहराइच *जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया का किया गया औचक निरीक्षण *मनोज त्रिपाठी.

08 जुलाई आवासित बालिकाओं के पठन-पाठन, भवन, कक्ष-कक्षों, छात्रावास तथा परिसर इत्यादि की साफ-सफाई, मेस, रसोई व भण्डार गृह की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी ने पाया की आवासित बालिकाएं भोजन कर मेस से बाहर आ रही है। डीएम ने सर्वप्रथम मेस पहुंचकर बालिकाओं को परोसे गये भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि निर्धारित मीनू के अनुसार आज आलू कद्दू की सब्ज़ी, अरहर की दाल, चावल व रोटी परोसी गई है। डीएम ने भोजन की गुणवत्ता का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि बच्चियों की थाल में मौसमी और हरी सब्ज़िया तथा मीनू के अनुसार फल भी परोसा जाए।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा तथा परिवार के सदस्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। डीएम ने छात्राओं ने विद्यालय के पठन-पाठन, भोजन की गुणवत्ता, सामग्रियों का वितरण, चिकित्सा व सुरक्षा सहित अन्य उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप त्रिपाठी को निर्देश दिया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। डीएम ने बच्चियों से उनके भविष्य के मनसूबों पर भी चर्चा करते हुए सुझाव दिया कि अपने लिए बड़े से बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने हेतु भागीरथ प्रयास करें। डीएम ने बच्चियों को सीख दी अपने जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं से प्रेरणा लेते हुए जीवन में मनचाहा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कभी भी कड़ी मेहनत से पीछे न हटें।
डीएम ने मेस के अतिरिक्त भण्डार कक्ष, कक्ष-कक्षों, छात्रावास इत्यादि का भ्रमण कर यहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा छात्रावास के कमरों के निरीक्षण के दौरान बच्चियों से वन-टू-वन बात भी की। विद्यालय के शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया गया कि बच्चियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराएं ताकि पास आउट छात्राएं आसानी के साथ आगे की पढ़ाई कर सके। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान प्रवक्ता शिवांशु गौड आकस्मिक अवकाश पर थे तथा सफाई कर्मी श्रीमती सावित्री देवी अनुपस्थित पाई गई शेष स्टाफ उपस्थित पाया गया। डीएम ने अनुपस्थित सफाई कर्मी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनन्द राय, बीडीओ रिसिया विनोद कुमार यादव, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र यादव मौजूद रहे।मनोज त्रिपाठी बहराइच 8081466787.।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    सी ए आई टी ने भारत सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट संरक्षण योजना बनाने की मांग श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष

    सूरत- बने भारत का ग्लोबल सिंथेटिक्स गारमेंट हब :- CAIT ने सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट सरंक्षण योजना बनाने की माँग की :- चम्पालाल बोथरा ———————————- कन्फ़ेड्रेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स…

    Leave a Reply