सत्यवीर सैन की रिपोर्ट
खेरली, 07 सितम्बर 2021
ग्राम पंचायत बहतू कला के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल धोलागढ में पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट के 44 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन युवा टीम सचिन पायलट कठूमर के तत्वावधान में किया गया। युवा टीम के सदस्य मदन रावत व संजय अवस्थी समूॅंची ने बताया कि शिविर में 147 यूनिट रक्तदान हुआ साथ ही लगभग 60 रक्तवीरो ने आज पहली बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की शुरुआत युवाओं द्वारा की गई । शिविर के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखा गया और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के दौरान रक्त संग्रहण के लिए जीवन दाता ब्लड बैंक जयपुर की टीम आई ।
रक्तदान करने आये सभी रक्तवीरो को सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया गया इस दौरान कठूमर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिब्बो राम गूर्जर,मदन रावत, संजय अवस्थी समूॅंची, जयदीक्षित उर्फ पिंकू शर्मा, महेंद्र कुपाशिया,सुकेश सरपंच मैथना,बल्ली सरपंच बराडा,टीम संजना समूॅंची विजय गूर्जर समूॅंची, तोताराम टैंटपुर,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद