खेरली(अलवर) से सत्यवीर सैन की रिपोर्ट
7 सितंबर 2021
कठूमर उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार की शाम नगला सीताराम के ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा को ज्ञापन सौंपा जिस ने बताया कि ग्राम नगला सीताराम से अरुआ के लिए जो ग्रेवल सड़क है। गांव के पास कुछ लोगों ने उस सड़क को ट्रैक्टर से जोत लगा देते हैं जिससे कि वर्षा के समय पानी भरने से आवागमन हो जाता है। जिसमें विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार विद्यार्थीयों को अपने गंदे वस्त्रों से स्कूल जाना पड़ता है। अतः सड़क को पक्की बनवाने की मांग की गई।
इधर निजी स्कूल संचालकों के मोहर व साइन कर शपथ पत्र भी ज्ञापन के साथ संलग्न किया गया। जिसमें बताया कि ग्राम नगला सीताराम से अरूर्वा के लिए आने वाली सड़क यात्रा करने के लिए संपूर्ण तरीके से बनी नहीं है। जिसके चलते कई बार विद्यार्थी स्कूल देरी से आते हैं।
![Prem Chauhan](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/1000173030-removebg-preview.png)
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240928_092758-1-266x300.jpg)
![Aditya Narayan Varma](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20240816_080734-150x150.jpg)