केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना

आगरा। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को एमजी रोड पर आगरा कॉलेज मैदान से सुभाष पार्क तक जनजागरूकता रैली निकाली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस बीच जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।

प्रोफेसर बघेल ने अपने संदेश में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने लिंग भेद नहीं करने व बेटी-बेटे में समान व्यवहार करने की बात कही ।

सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष जनसंख्या दिवस दो पखवाड़ों में आयोजित किया जा रहा है। दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक चलाया गया। अब जनसंख्या स्थिरता (सेवा प्रदायगी) पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा। दंपति संपर्क पखवाड़े में आशा, एएनएम ने गृह भ्रमण कर पात्र दंपति की सूची तैयार की। अब सेवा प्रदायगी पखवाड़े में पात्र लाभार्थी दंपति को परिवार नियोजन के साधन स्थाई (नसबंदी) व अस्थाई साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में परिवार नियोजन संबंधित गतिविधियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कर विभिन्न संदेशों से जनजागरूकता बढ़ाई जाएगी।

सीएमओ ने बताया कि विवाह के उपरांत पहला बच्चा कम से कम दो वर्ष बाद और पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतर रखना चाहिय़े। इससे मां और बच्चे दोनों की सेहत अच्छी रहती है। उन्होंने कहा कि परिवार पूरा होने पर परिवार नियोजन की स्थायी विधि नसबंदी को अपनाना चाहिए। अस्थाई साधन के रूप में प्रसव पश्चात कॉपर-टी, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, गर्भनिरोधक गोली छाया अपना सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुषों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। महिला नसबंदी के मुकाबले पुरुष नसबंदी ज्यादा आसान है।

परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डॉ.पीके शर्मा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर स्थायी व अस्थायी साधन उपलब्ध हैं। परिवार नियोजन से संबंधित गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रैली में एसीएमओ डॉ.संजीव, डॉ.सुखेश गुप्ता, डॉ.पीयूष जैन, नगर मजिस्ट्रेट आनंद सिंह, जिला सूचना अधिकारी शैलेंद्र सिंह, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी पंकज जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप भारद्वाज, डा.सलोनी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,यूपी-टीएसयू आलोक, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    उत्तर प्रदेश का मौसम हुआ गर्म कई जिले चपेट मे

    यूपी के 37 जिलों में लू का कहर – मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रभावित…

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुतला दहन *मनोज त्रिपाठी.

    बहराइच मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कालेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा0 संजय खत्री का पुतला दहन किया गया। अखिल भारतीय…

    Leave a Reply