
आगरा। 8 फुट लंबा अजगर सांप को देख घबराए लोग कोबरा एनजीओ ने कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू।
आगरा । बीतें दिन रविवार रात में अमर उजाला प्रेस के नज़दीक शोरूम के सामने 8 फुट लंबा अजगर सांप घूम रहा था।
वहां खड़े लोगों की नजर अजगर पर पड़ी तो लोग डर गए ।वहीं मौजूद रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर ने अजगर होने की सूचना कोबरा एनजीओ के हेल्पलाइन नंबर पर दी। सूचना मिलते ही कोबरा एनजीओ की टीम ने अजगर सांप को रेस्क्यू करने के लिए कड़ी मशक्कत की लगभग आधे घंटे के अंदर कोबरा एनजीओ की टीम ने 8 फुट लंबा अजगर प्रजाति के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
कोबरा एनजीओ के अंशुल दीप ने बताया अजगर सांप है लगभग आठ फुट लंबा है इंग्लिश में इंडियन रॉक पाइथन के नाम से भी जाना जाता है।





Updated Video