रितु सारस्वत संवाददाता। आगरा में बुधवार को सुबह सुहानी रही। बादल छाए रहे और तेज ठंडी हवा मन को आनंदित कर रही थी। इसके बाद हल्की धूप निकली है लेकिन बादलों के पीछे सूरज की लुकाछिपी जारी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज और कल हल्की बारिश हो सकती है और 10 सितंबर को जोरदार बारिश होने की संभावना है।
बुधवार सुबह से घने काले बादल छाए रहे। आर्द्रता का स्तर भी बढ़ा हुआ है लेकिन तेज ठंडी हवा पसीना नहीं आने दे रही। सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य 24 डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि 11 बजे के बाद हल्की धूप निकलने लगी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में मौसम बदल जाएगा। बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। आगरा में मानसून सीजन के दौरान होने वाली कुल औसत वर्षा से अभी लगभग 35 फीसद कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी ऐसा ही मौसम रहेगा। धूप निकलने के बाद बारिश हो सकती है। 10 सितंबर तक बारिश की संभावना है, इससे तापमान में गिरावट आएगी। 11 और 12 सितंबर को भी तेज बौछारेंं पड़ने की संभावना जताई गई है।
पानी का सेवन अधिक करें, पेट हो रहा खराब
गर्मी और उमस से पसीना अधिक निकल रहा है। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो रही है। इलेक्ट्रोलाइट की कमी होने से पेट दर्द, डायरिया और पेट संबंधी समस्या बढ गई हैं। एसएन मेडिकल कालेज के डा प्रभात अग्रवाल ने बताया कि इस मौसम में पानी का सेवन अधिक करें, नीबू शिकंजी ले सकते हैं। बाजार के खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें।
मरीजों की बढ़ी संख्या
मौसम में हो रहा परिवर्तन लोगों को बीमार कर रहा है। ओपीडी और इमरजेंसी में ब्लड प्रैशर और वायरल के मरीजों की संख्या में 30 फीसद तक इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज बुखार, पेट दर्द, डायरिया और ब्लड प्रेशर से संबंधित पहुंच रहे हैं। यही हाल एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी का भी है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद