
मदरसा फैजुल इस्लाम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया जंगे आजादी में शहीद वीर जवानों को दी सलामी इस दौरान खादिम ए मिल्लत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आबिद कुरैशी जी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
रूनकता। मदरसा फैजुल इस्लाम में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर देश के शहीद वीर जवानों को किया याद।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसा फैजुल इस्लाम रूनकता में 15 अगस्त के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव के नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने शहीदों को याद किया। उसके बाद कमेटी ख़ादिम ए मिल्लत रूनकता ने मदरसा फैजुल इस्लाम से तिरंगा यात्रा निकाली जो मदरसा असहाब ए सुफ्फाह पर जा कर खत्म हुई जिसमें मदरसा फैजुल इस्लाम के प्रिंसिपल हाजी शब्बीर, जामा मस्जिद इमाम, खादिम ए मिल्लत के संस्थापक आबिद कुरैशी और कोषाध्यक्ष मुश्ताक कुरैशी अन्य तमाम कमेटी के जिम्मेदार मौजूद रहे।





Updated Video