पीली कोठी में शहादत को सम्मान करते हुए वीर नारियों का बढ़ाया मान
अमर उजाला के अंतर्गत मां तुझे प्रणाम अभियान में पीली कोठी वजीरपुरा में 25 बीमारियों को सम्मानित किया गया इसमें 1971 में पाकिस्तान से युद्ध व अन्य विशेष अभियानों में शहीद बलिदानी यों के परिजन शामिल हुए
इस सम्मान समारोह में आगरा मथुरा फिरोजाबाद भरतपुर समेत आसपास के कई जिलों के शहीद और उन पुलिस में फर्ज निभाते हुए उनके परिजन आए
शहीदों की शौर्य गाथा सुनकर लोग उत्साह से भर उठे तथा देश के शहीद अमर रहे भारत माता की जय के नारे भी गूंजे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह रहे उन्होंने शहीदों के परिवार वालों से कहा कि कानून संबंधी किसी भी परेशानी पर सीधे उनसे संपर्क साथ सकते हैं
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संजय बंसल ने किया तथा कार्यक्रम में स्क्वाड न लीडर एक सिंह न्यूरोसर्जन डॉक्टर नरेश शर्मा उद्यमी पुराण डाबर डॉ नीतू चौधरी कुमार आशीष प्रताप सिंह अमित सिंह आदि में शहीदों के परिजन को नमन किया
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद