
थाना रूपईडीहा के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 184/2023 धारा 147/148/323/504/506/308 भादवि में वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी मय हमराही फोर्स द्वारा आज मुकदमा उपरोक्त में वाँछित अभियुक्तगण 01. सुगउ उर्फ सुग्गालाल 02. डम्बन पुत्रगण गटेक निवासी निधिनगर संकल्पा का पुलिस को मुखबिर खास की सूचना पर समय 07.30 बजे सुबह जैतापुर मोड़ थाना रूपईडीहा से गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी, का0 सूर्यकान्त पाण्डेय . का0 प्रमोद कुमार रहे । मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच।





Updated Video