त्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुधवार की सुबह युवक के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह घर के बाहर सफाई कर रहा था। घटना से परिजन में चीख पुकार मच गई।
आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। वह आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर अड़ गए। पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।
घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के टीकरी गांव की है। गांव निवासी गगन गौतम (25) पुत्र रविन्द्र गौतम पीसीएस की तैयारी कर रहा था। सुबह करीब 11 बजे वह अपने घर के बाहर सफाई कर रहा था। इसी बीच अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन परिजन उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। जानकारी मिलते ही विद्युतकर्मी फीडर से गायब हो गए। सूचना पाकर पुलिस और एसडीएम सत्येन्द्र सिंह व सीईओ अनिवेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने का प्रयास किया। लेकिन, ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात कहने लगे। वह परिवार को आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग पर अड़ गए।
प्रशासन ने आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है। लेकिन प्रदर्शनकारी एक सदस्य को नौकरी व लिखित में आर्थिक मदद देने की माग कर रहे हैं। मृतक पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई भी पीसीएस की तैयारी कर रहा है। एसडीएम सतेंद्र सिंह बताया कि एसडीओ विद्युत को मौके पर बुलाया है। नियमानुसार जो भी मदद होगी दिलाई जाएगी।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़