आगरा ब्रेकिंग नगर निगम की लापरवाही पड सकती है आम जनता को भारी
*2 दिन लगातार गिरे मरकरी लाइट के खंभे हो सकता है किसी दिन बड़ा हादसा क्या नगर निगम कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार* *आखिर कब जागेगा नगर निगम*
जी हां मामला थाना एत्माद्दौला के टेडी बगिया 100 फुटा रोड का है जहां पर मरकरी लाइट का खंबा अचानक गिर गया खम्बा नीचे से गले होने के कारण गिर जाते हैं मरकरी लाइटों के खम्बे लेकिन इस पर नगर निगम नहीं देता कोई भी ध्यान क्या खंबे ऐसे ही गिरते रहेंगे या नगर निगम कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार
और सबसे बड़ी बात यह थी के जब खम्बा गिरा था तो सभी मरकरी लाइट चालू थी
एक साइकिल सवार खंबे के नीचे आने से बाल-बाल बचा
जिससे हो सकता था बड़ा हादसा इससे पहले कई बार फोन पर सूचना देने के बाद भी जलती रहती है दिन में भी मरकरी लाइट है
100 फुटा पर कई मरकरी लाइट के खंभे हो चुकी है कमजोर खंबा नीचे से गल जाने के कारण अचानक गिर जाते हैं लेकिन नगर निगम इस पर कोई ध्यान नही देता
सबसे बड़ी बात यह है कि दिन में भी जलती रहती है मरकरी लाइट
एक पत्रकार के सूचना देने पर पहुंची टीम
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद