
बडे मदरसे के सामने ट्रक ने बाईक सवारो को कुचला, दो युवको की मौत, चालक ट्रक छोडकर फरार…
छुटमलपुर समाचार
_थाना फतेहपुर क्षेत्र स्थित देहरादून रोड पर बडे मदरसे के सामने ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। भीड इकट्ठा होती देख आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।_
_देहरादून रोड स्थित बड़े मदरसे के सामने घटित हुई उक्त दुर्घटना में बाईक सवार चन्द्रपाल पुत्र बलबीर सिंह निवासी 165 प्रगति बिहार नगला भट्टा मेरठ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे व्यक्ति शमशेर पुत्र मकशूद मौहल्ला खानखा कस्बा देवबंद को पुलिस द्वारा जिस टाइम इलाज के लिए हायर सैंटर ले जाया जा रहा था उस दौरान रास्ते मे दम तौड दिया। फतेहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चन्द्रपाल के शव को सहारनपुर मोर्चरी भिजवा दिया है, वहीं इस हादसे के बारे में दोनो के परिजनों को सूचना दे दी गयी। आरोपी चालक ट्रक को थाना फतेहपुर के समीप खडाकर मौके से फरार हो गया है थाना पुलिस दुर्घटना की जाँच मे जुटी हुई है।_





Updated Video