आगामी चुनावी अभियानों और कार्यक्रमों पर हो रहा है गहन मंथन
ज़ोनवार चुनावी अभियान और कार्यक्रमों शुरू करेगी कांग्रेस
कांग्रेस सलाहकार समिति और रणनीति कमेटी ने पूरे उप्र में यात्रा निकालने का लिया निर्णय
*कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा: हम वचन निभाएंगे* नाम से होगी यात्रा
12 हज़ार किलोमीटर चलेगी *कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा*
बड़े गांवों और कस्बों से होकर गुजरेगी यात्रा
यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर रहीं हैं प्रियंका गांधी
यात्राओं के रूट और मुद्दों पर महासचिव ले रहीं हैं सलाहकार और रणनीति कमेटी के सदस्यों से सलाह
सलाहकार और रणनीति कमेटी के बैठक के बाद प्रदेश चुनाव कमेटी के साथ होगी बैठक
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद