*गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़*
*जिला पंचायत के नेता वार्ड नम्बर 2 से हाजी आरिफ ने बहुजन समाज पार्टी की कमेटी मीटिंग की समीक्षा सम्पन्न की*
आपको बतादें की जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर में विधानसभा से बसपा कमेटी की समीक्षा मीटिंग वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत के नेता हाजी आरिफ के कार्यालय पर संपन्न की। जिसमें की मुख्य अतिथि मेरठ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री दिनेश काजीपुर भी रहे । जिसमे की हाजी आरिफ ने कहा है कि प्रदेश का किसान न मजदूर है जो कि बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा है। और सर्वसमाज भी पार्टी से जुड़ा है कि मजदूर व किसान जिसको ठान लेता है।उसको मुख्यमंत्री बनाकर दम लेता है।इसलिए बहनजी का पाचवी बार मुख्यमंत्री बनना तय है । की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देविंदर भारती, सुनील जाटव मुख्य सेक्टर प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष जिया परवेज , वी.अ. राजू जाटव जिला सचिव हाजी नूर महोम्मद,अली महोम्मद, राहुल जाटव,फ़रयाद अली,नोफिल चौधरी,लख्मी चंद मास्टर जी,उसमान अली,नितिन भारती, महताब सेफी,घनस्याम निषाद,चौधरी जफर सरवर, शाहिद अली,सोनू चौहान,राशिद पहलवान,पवन शर्मा, जमील खाँ आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद