राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित ऑडिटोरियम हाल में ओरिएंटेशन ऑफ़ लॉ इनफोर्सर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ० संजय सोलंकी एवं एस० पी० प्रशांत वर्मा रहे। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी सुरेश पाल, प्रतिसार निरीक्षक ब्रह्म देव चौहान समेत पुलिस मार्डन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी बृजेश सिंह किया।
मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ ने कार्यक्रम में तम्बाकू से हो रहे रोगों, रक्तचाप, अनिद्रा, कैंसर आदि के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से उच्च रक्तचाप की समस्या अधिक उत्पन्न हो रही है। मुख रोग ज्यादा हो रहे है। तंबाकू मुक्त भविष्य के लिए युवाओं को आगे आना होगा। तम्बाकू उत्पादों को छोड़ने के उपाए एवं कोटपा अधिनियम 2003 के बारे मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तम्बाकू उत्पाद छोड़ने हेतु टोल फ्रीनंबर 1800112356 पर बात कर सकते है।
एनसीडी क्लीनिक के डॉ० परितोष तिवारी ने बताया कि समाज में विशेषकर युवा समुदाय जानकारी के अभाव में तंबाकू उत्पाद को अपनाकर बीमारी से ग्रसित हो रहे है। लोगों को तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है।
मनोचिकित्सक डॉ० विजित जायसवाल ने बताया कि तम्बाकू की लत व्यक्ति के साथ साथ पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। तम्बाकू के सेवन से कई तरह की बीमारियां फैलती है, जो स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए घातक है। तम्बाकू जहर से भी ज्यादा घातक है। भारत सरकार ने तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु वर्ष 2007 में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य तंबाकू नियंत्रण कानून और तंबाकू के उपयोग द्वारा होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में अधिक-से-अधिक जागरूकता प्रसारित करना है। इस कार्यशाला में डॉ० संध्या शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, एनसीडी क्लीनिक के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ० रियाजुल हक, संतोष सिंह, बृज प्रकाश, शरद श्रीवास्तव, मेंटल हेल्थ टीम से मुकेश हंस, राज कुमार महतो, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डीएचआईओ ने उपस्थित लोगो को तम्बाकू सेवन न करने एवं लोगो को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों से जागरूक करने की शपथ भी दिलाई।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।