बहराइच * खुटेहना के निकट बस – ट्रैक्टर ट्राली के भीषण भिडंत में 16 घायलों में 0 4 की हुई मौत अन्य का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी, डीएम व एसपी ने परिजनों को बंधाया ढांढस *मनोज त्रिपाठी.

घायलों का हाल जानने चिकित्सालय पहुंचे डीएम व एसपी –
बहराइच गोण्डा राष्ट्रीय राजमार्ग खुटेहना के पास बस ट्रैक्टर ट्राली मे हुई भीषण भिड़ंत 16 घायल मे 04 की हुई मौत –
बहराइच राष्ट्रीय राज्य मार्ग बहराइच-गोण्डा पर खुटेहना के निकट बस व ट्रैक्टर-ट्राली के बीच हुई भिड़ंत में जनपद बहराइच के ग्राम रामनगर डीहा थाना रामगांव के शिवम उम्र 8 वर्ष, थाना हुजूरपुर के ग्राम बसन्तपुरवा निवासी हबीब खालिब उम्र 65 वर्ष, कोतवाली देहात के ग्राम रंजीतपुर की सना आयु 01 वर्ष, थाना विशेश्वरगंज के ग्राम सरबदी निवासी अर्पित आयु 10 वर्ष व शिवराज उम्र 35 वर्ष, जनपद गोण्डा के ग्राम नेवादा की मीना उम्र 50 वर्ष व पटेल नगर की समा उम्र 35 वर्ष तथा जनपद बेगूसराय के थाना शांहपुर के ग्राम टीहा निवासी गौरव आयु 16 घायल हुए थे जिसमें से शिवम, हबीब खालिब, सना व मीना की मृत्यु हो गयी। पूर्वान्ह में हुई सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया साथ ही प्राचार्य मेडिकल कालेज व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे ।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ खुद चिकित्सालय पहुंचकर घायलों से पूछा ताछ मौके पर मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया कि इन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा दिए जाए। डीएम ने मृतकों व घायलो के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढस बंधाते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। जबकि दुघर्टना में मृत्यु लोगों के वारिसान को शासन द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता भी नियमानुसार प्रदान की जायेगी।
चिकित्सालय में मौजूद एआरएम बहराइच प्रेम कुमार ने डीएम व एसपी को बताया कि परिवहन विभाग द्वारा किसी सड़क दुुघर्टना में मरने वाले वयस्क व्यक्तियों के आश्रितों को रू0 7.50 लाख और अवयस्क मृतकों के आश्रितों को रू. 2.50 लाख तथा घायलों को उपचार हेतु रू. 05 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्राविधान है। डीएम व एसपी ने एआरएम को निर्देश दिया कि सड़क दुघर्टना में मृत्यु हुए तथा घायल लोगों को प्राथमिकता के आधार पर विभाग द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता नियमानुसार उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    Leave a Reply